Short Story In Hindi
दोस्तों एक लड़की होती है जिसका नाम आशी होता है और उसकी उम्र भी तकरीबन यही 2025 के करीब रहता है। उसकी शादी हो चुकी होती है और वो अपने शहर के साथ बिल्कुल खुशी खुशी रहते हैं। दोस्तों।
होता ऐसा है कि उसके जो शहर होते हैं, उसके जो पति होते हैं, उसके जो हज्बंड होते हैं उसको एक बिमारी पकड़ लेती है और उस बिमारी की वजह से उस लड़की का शोहर जो है, उसका डेथ हो जाता है। वो इस दुनिया से चला जाता है। उसके बाद दोस्तों वो।
एक रात ऐसा होता है की जीस रात में वो अपने आप को संभाल नहीं पाती है। अपना जो हवस है अपना जो सहन शक्ति है गमों को भूल नहीं पाती है तो दोस्तों एक रात ऐसा होता है की जीस रात के अंदर वो अपने ससुर के कमरे में जाते हैं और
वो और उसके ससुर एक ऐसा घिनौना काम करते है जिसे आप सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आप सोच भी नहीं सकते कि दोस्तों क्या दुनिया के अंदर ऐसा भी होता है?
आपको बहुत ही अच्छा सबक सीखने को इस वीडियो के अंदर मिलेगा तो दोस्तों वीडियो में आखिर तक बने रहना और हम आपको पूरी कहानी सुनाएंगे। दोस्तों अगर चैनल पर नए है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लेना और बेल आइकॉन पर क्लिक कर देना, ताकि ऐसे ही।
मजेदार वीडियो और सबकदार वीडियो आप तक बहुत जल्द पहुंचे तो दोस्तों आइये वीडियो को शुरू करते हैं तो दोस्तों एक लड़की होती है आशी नाम की जीस जिसके घर के अंदर माँ बाप और उसके अलावा उसके एक भाई भी रहता है तो दोस्तों।
होता ऐसा है कि जब लड़की जवान हो जाती है तो उसके वालिदीन को उसके माँ बाप को फिक्र होने लगती है कि नहीं? मेरी जो लड़की है, जवान हो चुकी है, वो कुछ गलत कदम ना उठा ले। इस वजह से माँ बाप परेशान रहते हैं कि भाई मैं अपनी बच्ची की मैं अपनी लड़की की शादी करा दूं।
तो ऐसे ही वो लोग लड़का ढूँढने लग जाते हैं। अपने लड़के के लिए एक अच्छा खानदान ढूँढने लग जाते हैं, तो महनों भर तलाश करते हैं, करते हैं करते महनों भर तलाश करने के बाद 1 दिन ऐसा आता है कि जीस दिन उनकी तलाश जो है वो खत्म हो जाती है। एक लड़का रहता है पास ही के रिश्तेदारों में।
जिनका अच्छा खासा बिज़नेस रहता है वो उसके उससे बात हो जाती है। उनके वालिदीन से बात हो जाती है की हमारे यहाँ भी लड़का है, हम शादी कराना चाहते हैं। इस तरीके से दोनों घर वाले आपस में मिलते हैं और मिलने के बाद दोनों की शादी कराते हैं। लगभग।
तीन महीने के अंदर अंदर दोनों की शादी हो जाती है तो दोस्तों उसके बाद जो आशी नाम की लड़की है वो विदा होकर अपने ससुराल चली जाती है। ससुराल जाने के बाद वहाँ पर उनकी भी ज़िन्दगी बहुत खुशहाल थी।
जो उनके सोहर थे वो एक ही भाई था और उनके जो माँ बाप थे और आशी मतलब की फैम्ली में कुल चार लोग, उसके बाद दोस्तों, उनके जो हज़्बंड उनके जो पति है, उनका जो बकरियों का व्यापार होता है, बकरियों का जो काम होता है की व्यापारी करना बकरियों को।
अपने पास रखना इसी का व्यापार जो होता है बकरियों का, भेड़ों का ये उनका बिज़नेस था तो दोस्तों इससे बहुत ही अच्छी कमाई अच्छी खासी कमाई हो जाती थी। मैंने के तो इस तरीके से उनकी जिंदगी बहुत खुशहाल चल रही थी तो दोस्तों।
1 दिन ऐसा होता है तकरीबन छः 7 साल के बाद के उसका जो है हज्बंड उसके जो हज्बंड होते हैं उनको एक बिमारी पकड़ लेती है और उस बिमारी की वजह से दोस्तों उसका जो होता है, डेथ हो जाता है।
और वो लड़की जो है आशी नाम की वो बहुत गम में हो जाती है वो अपना गम संभाल नहीं पाती है। इसी तरीके से जब उसके हज्बंड का डेथ होने के तकरीबन डेढ़ 2 साल के बाद वो ऐसे ही जी रही थी अपने ससुराल के अंदर ही, लेकिन कहते हैं ना कि एक लड़की जवान रहती है।
तो उसको भी ख्वाहिश होती है उसकी भी अलग अलग ख्वाहिश होती है कि भाई हमारे साथ ऐसा हो, हम ऐसा जिंदगी गुजारें। सबकी ख्वाहिश अलग अलग है। जवान लड़की है तो उनकी भी ख्वाहिश होगी। तो इस वजह से उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से उसने अपना जो है।
आपने 1 दिन एक फैसला किया कि मैं अपने ससुर को जाकर बोलेंगे कि मैं दूसरी शादी कर लेती हूँ या में अपने घर चली जाती हूँ तो ये जाकर उसने अपने ससुर को बोला जब उसके ससुर तकरीबन 8:09 बज रहे होंगे। रात उस टाइम पर गए।
और जाकर अपने सास और ससुर को कहा कि अम्मी मैं अपने घर जा रही हूँ और वहाँ से मैं दूसरी शादी कर लूंगी लेकिन उन्होंने दिमाग लगाया उनके सास ससुर नहीं चाहते थे कि ये जो लड़की है ये कहीं और जाए।
Read Also : Short Story in Hindi : भाई बहेन की यह कहानी सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान !
क्योंकि अब जो उसका हज्बंड है, वो तो इस दुनिया से चला गया, लेकिन उसका जो जायदाद है, जमीन है, वो सब इसी का होगा तो इसलिए उनके जो वालिदीन थे लड़के का, उसके शौहर का वो नहीं चाहते थे कि सारा जायदाद उसका हो जाए और वो ये सारा जायदाद लेकर चली जाए?
तो उन्होंने एक दिमाग लगाया और जो उसकी जो सास थी उसे उसके ससुर ने कुछ दिनों के लिए अपने मायके के अंदर भेज दिया कि तुम मायके जाओ मैं इन से यानी बहू से बात करूँगा, उसे समझाऊंगा ताकि वह हमारे साथ रहने के लिए राजी हो जाए।
Your Searches
hindi story,story in hindi,hindi stories,hindi moral story,stories in hindi,story,hindi kahani,short story in hindi,hindi fairy tales,moral story,hindi kahaniya,hindi moral stories,koo koo tv hindi story,kahaniya in hindi,hindi kahaniyan,story hindi,hindi short movie,moral stories in hindi,hindi story fairy tales,very short hindi stories,short stories in hindi,hindi short story,hindi cartoon story,bedtime story,hindi new story