Attitude Shayari 2 line : आज की इस पोस्ट में आपके लिए काफी बढ़िया शानदार 2 लाइन एटीट्यूड शायरी लेकर आए हैं हमें आशा है कि आपकी हमारी ये शायरियां पसंद आएंगी.
Attitude Shayari 2 line
हमसे जलने वालों की जलन और बढ़ गई,
क्योंकि हमने मुस्कराना नहीं छोड़ा।
अपनी औकात में रहो वरना जो हम करते हैं,
वो तुम सोच भी नहीं सकते।
जो नजरें उठाते हैं हम पर शक से,
वो खुद डर जाते हैं हमारी झलक से।
हमारी चुप्पी को कमजोरी मत समझ,
हम वक्त आने पर तूफान भी ला सकते हैं।
मत पूछ मेरी पहचान क्या है,
सीधा जवाब दूंगा – शेर की औलाद हूं।
जिनके मुंह से हमारा नाम निकलता है,
वो या तो जलते हैं या फिर सीखते हैं।
New जबरदस्त किसी को भी जलाने Wali Best Attitude Shayari In Hindi, Attitude Status, Quotes 2025
स्टाइल ऐसा रखो कि दुश्मन भी सोचें,
कहीं फोटो तो नहीं खिंचवा रहा।
दिल साफ है इसलिए लोग हमें खराब कहते हैं,
क्योंकि हम उनके जैसा नकाब नहीं पहनते।
वक्त खराब है तो क्या हुआ,
हम भी नवाब हैं दिल से।
जो दूसरों की तरह झुक जाए,
वो हम नहीं हैं।

हमारी हस्ती से जलने वाले भी कमाल के हैं,
महफिलें खुद की और चर्चे हमारे।
खून में Attitude है साहब,
वरना बात तो तमीज से भी हो सकती है।
हम वहां खड़े रहते हैं जहां मैटर बड़ा हो,
क्योंकि छोटे लोगों से हमारी पहचान नहीं।
जो हमें नजरअंदाज करते हैं,
वो एक दिन हमारी नजर बन जाते हैं।
तेवर तो बचपन से ही नवाबी हैं,
आवाज में नहीं नजर में गुरुर रखते हैं।
हम वहां खड़े रहते हैं जहां लोग साथ छोड़ देते हैं,
क्योंकि भरोसे की कीमत हमें पता है।

दोस्ती दिल से करते हैं और दुश्मनी दिमाग से,
तभी तो दोनों ही निभाते हैं जमकर।
जब बात अपनी इज्जत की हो,
तो हम किसी को बख्शते नहीं।
ना हिम्मत कम है ना हौसला टूटा है,
बस कुछ लोगों को दिखाना बंद कर दिया है।
हमारे पास वो हुनर है जो किताबों में नहीं,
सीखा है वक्त और हालातों से।
तुम हमें जलाकर राख नहीं कर सकते,
क्योंकि हम वो चिंगारी हैं जो खुद आग बन जाती है।
सोच समझ कर बात करना मेरे बारे में,
वरना जिस दिन मैं पलटा, इतिहास बदल दूंगा।
हम बाज हैं, हमें पिंजरे में बंद करना मुमकिन नहीं।
जब लोग जलने लगें तो समझ लो,
तुम कुछ खास कर रहे हो।
हम से मत टकराना,
क्योंकि तूफान भी हमारा रास्ता बदल लेते हैं।

जो अपनी औकात भूल जाते हैं,
हम उन्हें आईना दिखाना जानते हैं।
Attitude तो बचपन से ही था,
अब बस थोड़ा महंगा हो गया है।
वो लड़कियां जो हमें नजरअंदाज करती हैं,
एक दिन स्टोरी में हमारी फोटो डालेंगी।
Top Best Motivational Shayari ये मोटिवेशनल शायरी सुनकर जितने के लिए तड़प उठोगे – 2025