29+ Unique Attitude Shayari for Girls in Hindi लड़कियों के लिए बेस्ट एटीट्यूड शायरी !

Attitude Shayari for Girls in Hindi

“हम वो गुलाब हैं जो कांटों से डरते नहीं,
जो खुद से प्यार करे, हमें वो छोड़ते नहीं।”

 

“जमाना जलता है हमारे जलवे से,
क्योंकि हम चलते हैं अपने ही फन के बलवे से।”

 

“मैं बुरे वक्त में भी मुस्कुराना जानती हूं,
आंधियों में भी अपना दीया जलाना जानती हूं।”

 

“रुतबा है मेरा क्योंकि मैं खुद की बनी हूं,
किसी और की परछाई बनना मैंने कभी सीखा ही नहीं।”

 

Attitude Shayari for Girls
Attitude Shayari for Girls

 

“जो लोग पीछे बात करते हैं,
वो मेरे आगे खड़े होने का दम नहीं रखते।”

 

“मेरा स्टाइल और मेरा एटीट्यूड,
दोनों ही कमाल के हैं, संभल के देखो!”

 

“दिल नरम है लेकिन नजरें पैनी हैं,
जो समझ न सके, उसकी तो किस्मत खोटी है।”

 

“मुझे हराने वाले ने आज तक जन्म ही नहीं लिया,
और जो कोशिश करते हैं, उन्हें हारना सिखा दिया।”

 

“मुझे जीतने का जुनून है,
इसलिए कोई भी हार मेरी किस्मत नहीं।”

 

Attitude Shayari for Girls
___Attitude Shayari for Girls

 

“मुकाम पाने का शौक है मुझे,
लोगों को जवाब देना मेरा काम नहीं।”

 

“मैं वो लड़की हूं जो खुद की कदर करना जानती है,
दूसरों के सामने झुकना मेरी आदत नहीं।”

 

“मुझे पसंद नहीं लोग,
जो मेरी पीठ पीछे बातें करते हैं।”

 

 

“अपने एटीट्यूड से जीती हूं मैं,
झूठी तारीफों की भूखी नहीं हूं।”

 

“मैं वो सितारा हूं जो सबसे अलग चमकता है,
सिर्फ आकाश ही मेरा हद नहीं।”

 

“खुद पर इतना यकीन है मुझे,
कि कोई भी हार मुझे हरा नहीं सकती।”

 

“मेरे होठों पर मुस्कान और दिल में हिम्मत है,
इसलिए कोई भी मुझे तोड़ नहीं सकता।”

 

Attitude Shayari for Girls
___Attitude Shayari for Girls

 

“जो मेरा सामना कर सके,
ऐसा अब तक कोई पैदा नहीं हुआ।”

 

“जैसे सोना तप कर निखरता है,
वैसे मैं भी मुश्किलों से ही जीतती हूं।”

 

“मेरे अंदर की आग को बुझाने की कोशिश मत करो,
क्योंकि यह आग मेरी ताकत है।”

 

“मैं खुद पर गर्व करती हूं,
किसी की तारीफ का इंतजार नहीं करती।”

 

“सादगी में रहना मेरी आदत है,
लेकिन मेरी सादगी से खेलना गलतफहमी है।”

 

“जिन्हें मेरी कीमत नहीं पता,
वो मेरी जिंदगी से दूर ही रहें।”

 

“मुझे पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है,
मैं किसी के लिए आसान नहीं हूं।”

 

“मेरी मुस्कान मेरी ढाल है,
और मेरा एटीट्यूड मेरी तलवार।”

 

Attitude Shayari for Girls
___Attitude Shayari for Girls

 

“मैं जो हूं, वही रहूंगी,
किसी और के लिए बदलने का इरादा नहीं।”

 

“मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता आता है,
किसी की उंगली पकड़ने का शौक नहीं।”

 

“मेरा आत्मसम्मान मेरा गहना है,
और इसे मैं किसी को छूने नहीं दूंगी।”

 

“मुझे बुरा समझने वालों की कोई कमी नहीं,
लेकिन मुझे तो अच्छे बनकर रहना आता है।”

 

“मुझे अपनी चमक दिखाने के लिए किसी रोशनी की जरूरत नहीं,
मैं खुद अपनी दुनिया का सितारा हूं।”

 

“मुझे नजरअंदाज करने वालों से डर नहीं,
मैं तो अपनी राह खुद बनाती हूं।”

 

Leave a Comment